logo

हिंदू धर्म वैज्ञानिक तर्कसंगत व अन्य मतों को स्वीकार करने वाली जीवन पद्धति है-स्वामी ओमप्रकाश

मानवता की रक्षा और विश्व के कल्याण के लिए हिंदू जीवन पद्धति ही एकमेव प्रभावी साधन है, हिंदुत्व के प्रभावी होने से ही पर्यावरण रक्षा से लेकर प्रकृति का संतुलन तक संभव है ॥उक्त विचार अंबेडकर नगर जिले की तहसील टांडा के ग्राम धौरहरा में स्थित धाम पर आयोजित संतों की बैठक में मिशन योगी अगेन सीएम उत्तर प्रदेश संगठन के प्रदेश संयोजक एवं लोकसभा अंबेडकर नगर के संत टोली के लोकसभा समन्वयक स्वामी ओमप्रकाश ने व्यक्त किया ॥बैठक में स्वामी ओमप्रकाश ने कहा कि हिंदू धर्म वैज्ञानिक तर्कसंगत व अन्य मतों को स्वीकार करने वाली जीवन पद्धति है, विश्व में हिंदू जीवन मूल्य प्रभावी हों इसके लिए आवश्यक है कि भारत में उसको शक्तिशाली बनाया जाए॥ अनेकों महापुरुषों के प्रभाव से अपनी भारतमाता गुलामी के काल की तन्द्रा को तज विषमताओं से मुक्त हो कुरीतियों को त्याग कर फिर खड़ी हो रही हैं॥बैठक में संतो को संबोधित करते हुए स्वामी ओमप्रकाश ने कहा कि हम पर आज तक जितने भी आक्रमण अथवा अन्याय हुए हैं और आज भी जो हो रहे हैं उनका उत्तर एक ही हो सकता है हम प्रचंड शक्तिशाली बने, यह शक्ति हमें केवल संगठन से ही उत्पन्न कर सकते हैं अन्य किसी भी मार्ग से इस शक्ति का निर्माण नहीं हो सकता ॥ उन्होंने कहा कि वर्तमान कुहासे और कोलाहल से परे जब भारत का असली इतिहास लिखा जाएगा तब शताब्दी पुरुष के नाते डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार ही पूजित होंगे, जिन्होंने हमें संगठन का मूल मंत्र दिया॥उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान से प्रेम करने वाले हर एक हिंदू से हमारा व्यवहार भाई जैसा होना चाहिए, लोग कैसा व्यवहार करते हैं और क्या बोलते हैं इसका कोई महत्व नहीं है, हमारा बर्ताव अगर आदर्श हो तो हमारे सारे हिंदू भाई हमारी ओर ठीक रूप से आकर्षित होंगे॥ हम लोगों में चाहे जितने ऊपरी मतभेद दिखाई दें लेकिन हम सारे हिंदू तत्वत: एक राष्ट्र हैं, हमारी धमनियों में एक सा रक्त बह रहा है॥
संतों की बैठक में राष्ट्र रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष ओमकार विश्वकर्मा ने बताया कि आने वाला भारतीय नववर्ष मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, 9 अप्रैल 2024 को जिला मुख्यालय पर नववर्ष के शुभारंभ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक परम पूज्यनीय केशव राव बलिराम हेडगेवार के जन्मोत्सव के अवसर पर संतों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ शुरू हो रहे आध्यात्मिक जागरण में 10 अप्रैल से लेकर 15 मई तक जिले में चयनित हिंदू गांवों में जागरण कथा एवं सामूहिक हवन, जिले के सभी छोटे-बड़े मंदिरों पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की तैयारी पूर्ण कर ली गई है

संतों की बैठक में प्रमुख रूप से बाल ब्रह्मचारी बाबा देवीप्रसाद जी महाराज, श्री राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विजय प्रकाश भारती जी महाराज, बाबा सुखराम दास, बाबा वीरेंद्र दास त्यागी, पंडित रामभरत त्रिपाठी, बाबा जगदीश दास,बाबा सिधारे दास, बाबा राम शुभावन दास, बाबा वासुदेव दास, बाबा फरसा धारी, बाबा भारत दास, बाबा संतराम दास, बाबा नंदलाल दास, बाबा फक्कड़ दास, बाबा राम मनोहर दास, बाबा रामदेव दास। बाबा गुरदास, बाबा धनेश्वर दास,बाबा अनिरुद्ध दास, बाबा राम नयन दास, पूज्य महंत उर्मिला दास, बंगाली बाबा, राजाराम दास, बाबा शिव दास,बाबा बुद्ध दास, सोनू बाबा, श्याम बाबा, बाबा रामदास, बाबा रामलौट दास, बाबा बाढ़ू दास, बाबा रामदास, बाबा मनोहर दास, बाबा प्रेमदास, बाबा भगवान दास, बाबा अनिल कुमार दास,बाबा रामदेव दास, बाबा निहाल दास, बाबा प्रेम दास, बाबा चितरंजन साहब, बाबा विश्राम दास, बाबा रमाशंकर दास, बाबा केशवदास, बाबा नारायण दास, बाबा निराला दास, बाबा अच्छेलाल दास, महंत राजपति दास, संत जेठू दास, संत सभाजीत दास,बाबा रामदेव दास, बाबा नींबूलाल दास, बाबा राजाराम दास,बाबा माताशरण दास, संत भगवान दास, अच्छेलाल दास, बाबा राम कैलाश, बाबा मल्होत्रा, बाबा शांति दास, बाबा विजयदास, बाबा बाबूलाल दास, बाबा गुरुकुल दास ने देश धर्म मर्यादा रक्षा का संकल्प लिया

ओमकार विश्वकर्मा
जिला अध्यक्ष अंबेडकर नगर
राष्ट्र रक्षा मंच

52
4806 views